Edited By Kalash,Updated: 04 Nov, 2023 11:17 AM

करीब 9 साल पहले देश की सेवा के लिए सेना की यूनिट ओ.एस.जी. में भर्ती हुए शमशेर सिंह की बीते दिन ड्यूटी के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में अचानक मौत हो गई
अजनाला/भिंडी सैदां : करीब 9 साल पहले देश की सेवा के लिए सेना की यूनिट ओ.एस.जी. में भर्ती हुए शमशेर सिंह की बीते दिन ड्यूटी के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में अचानक मौत हो गई। उनके शव को पैतृक गांव कोटली दसंधी के पास भिंडी सैदां जिला अमृतसर लाने के बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस संबंध में फौजी शमशेर सिंह के भाई नवतेज सिंह ने बताया कि शमशेर सिंह आर्मी में बतौर हवलदार रैंक के क्लर्क की ड्यूटी करता था, जिसकी बीते दिन अचानक दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई।
यह उनके परिवार और रिश्तेदारों के लिए बहुत बड़ा झटका है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि शमशेर सिंह को शहीद का दर्जा दिया जाए और उसकी यादगार में उसके नाम पर सरकारी स्कूल का गेट बनाया जाए ताकि उसका नाम अमर रहे।
इस मौके पर हलका प्रभारी और पनग्रेन पंजाब के चेयरमैन बलदेव सिंह मियादियां ने इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ दुख साझां करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए पिछले 9 वर्षों से फौज में सेवाएं निभा रहे शमशेर सिंह की मौत से परिवार को कभी न पूरा होने वाला घाटा हुआ है। शमशेर सिंह ने 9 साल अपने देश की सेवा में बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि शमशेर सिंह को शहीद का दर्जा दिलवानें पर शहीद फौजियों को मिलने वाले सारे सम्मान के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मुलाकात करेंगे। फिलहाल मुख्यमंत्री के पंजाब में न होने के कारण उनके ओ.एस.डी. से बात हो चुकी है। इस मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एनएबी तसीलदार जसविंदर सिंह, एसएचओ बलदेव सिंह, ब्लॉक प्रधान गुरविंदर सिंह फौजी, परगट सिंह, लक्खा सिंह, बिल्ला सिंह, मलकीत सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here