Edited By Vatika,Updated: 11 Apr, 2025 01:42 PM

पंजाब में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है
चंडीगढ़: पंजाब में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। अप्रैल महीने की शुरुआत से ही तेज गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था, लेकिन कल दोपहर के बाद मौसम में बदलाव आया और नाभा में ओलावृष्टि के बाद राज्य में ठंडी हवाएं चलने लगीं। इससे गर्मी से कुछ राहत मिली है।
आज सुबह से ही जालंधर समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है और आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कई हिस्सों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है। साथ ही पंजाब भर में बारिश के आसार भी बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।
तीन जिलों में Orange Alert
मौसम विभाग ने बताया है कि आज पंजाब के संगरूर, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है। इन तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की बढ़ी चिंता
जहां एक ओर बारिश और ठंडी हवाओं ने आम लोगों को राहत दी है, वहीं दूसरी ओर किसान चिंता में पड़ गए हैं। इस समय गेहूं की फसल लगभग तैयार है और मंडियों में खरीद का काम भी शुरू हो चुका है। ऐसे में बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसल को नुकसान पहुंचने का डर बना हुआ है।
हालांकि, अब तक फसलों को नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।