Edited By Vatika,Updated: 10 Mar, 2025 09:57 AM

पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आई है
पंजाब डेस्क : पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार लगातार धूप निकलने के कारण राज्य के मौसम में तापामन बढ़ रहा है, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होने लग पड़ा है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटों में मौसम में बदल जाएगा, यानि की तापमान 30 डिग्री के पार होने का अनुमान है। ऐसे में लोगों को सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है। लेकिन इसके बावजूद विभाग द्वारा बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि 12 मार्च के बाद राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है।
आने वाले 2 दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और इसके बाद बारिश की संभावना है। बता दें कि 12 से 14 मार्च तक पंजाब के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 9 मार्च से एक नई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रही है। इसके चलते पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और पंजाब में बारिश हो सकती है।