Edited By Vatika,Updated: 13 Mar, 2025 01:30 PM

राजस्व विभाग में बड़े पैमाने पर बदलाव करने के बाद पंजाब सरकार लगातार एक्शन
चंडीगढ़: राजस्व विभाग में बड़े पैमाने पर बदलाव करने के बाद पंजाब सरकार लगातार एक्शन मोड में है, जिसके चलते सरकार एक और सख्त नियम बनाने की तैयारी कर रही है। दरअसल, आए दिन भ्रष्टाचार की शिकायतों और हड़ताल की धमकियों के बीच सरकार पटवारियों पर नकेल कसने की फिराक में है।
सूत्रों के मुताबिक, पटवारियों का काम अब डेपुटेशन पर उनके सामने दूसरे कैडर के कर्मचारियों से कराने का फैसला हो सकता है। बकायदा कैबिनेट में इसके लिए नियम बनाने की तैयारी की जा रही है। गुरुवार को होने वाली पंजाब कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला होने की उम्मीद है। कैबिनेट बैठक में विधानसभा सत्र की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
यहां बता दें कि पिछले दिनों सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है, इसी तरह सरकार एक के बाद एक कदम उठा रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रेवेन्यू ऑफिसर को फटकार लगाते हुए कहा था कि अगर अफसर हड़ताल करेंगे तो उनके काम किसी और पर करवाया जाएगा। ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि गांवों से बड़े पैमाने पर पटवारियों को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है और सरकार पटवारियों पर अपनी निर्भरता कम कर यह संदेश भी देना चाहती है कि राजस्व जैसा काम दूसरे कर्मचारी भी कर सकते हैं।