Edited By Sunita sarangal,Updated: 30 Nov, 2023 04:40 PM

पिछले दिन लुधियाना में दोराहा टिब्बा पुल के पास हुए गैंगस्टरों के एंकाउंटर के संबंध में स्पेशल डी.जी.पी. लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने प्रैस कॉन्फ्रेंस में बड़े खुलासे किए हैं।
चंडीगढ़: पिछले दिन लुधियाना में दोराहा टिब्बा पुल के पास हुए गैंगस्टरों के एंकाउंटर के संबंध में स्पेशल डी.जी.पी. लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने प्रैस कॉन्फ्रेंस में बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि कारोबारी संभव जैन के अपहरण के मामले में सात में से पांच आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो बदमाशों का पुलिस ने कल एनकाउंटर कर दिया था।
अर्पित शुक्ला ने बताया कि दोनों बदमाशों की पहचान संजीव कुमार संजू और शुभम गोपी के रूप में हुई है। अर्पित शुक्ला ने बताया कि यह गिरोह 7 सदस्यों का था, जो लोगों का अपहरण कर मोटी फिरौती मांगता था। आपको बता दें कि जैसे ही पुलिस ने इन बदमाशों की लोकेशन ट्रेस करते हुए उनका पीछा किया तो दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। उन्होंने कहा कि मुख्य सरगना साहनेवाल में छिपा हुआ है। बदमाशों द्वारा एक्टिवा से भागने का प्रयास किया गया, जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया। उन्होंने गैंगस्टरों को चुनौती देते हुए कहा कि पुलिस का काम अपराधी को पकड़ना है और गैंगस्टरों को पुलिस को नुकसान पहुंचाने की बात अपने दिमाग से निकाल देनी चाहिए। पंजाब पुलिस गैंगस्टरों के खिलाफ पूरी तत्परता से काम कर रही है।
बता दें कि दोराहा के टिब्बा पुल के पास पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुई मुठभेड़ में दो गैंगस्टर मारे गए थे। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है। इन गैंगस्टर्स ने लुधियाना के होजरी कारोबारी से फिरौती मांगी थी। बदमाशों ने व्यवसायी के पैर में गोली मारी थी।
उन्होंने जानाकरी देते हुए बताया कि अभी भी इंवेस्टीगेशन जारी है। उन्होंने कहा कि पंजाब के बाहर बैठे कई ऑप्रेटिव्स ऐसी कार्रवाइयां करवा रहे हैं जिनके खिलाफ भी पंजाब सरकार द्वारा एक्शन लिया जा रहा है। पंजाब पुलिस गैंस्टर्स व ड्रग स्मगलरों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने पंजाब पुलिस की उपल्धियों के बारे में बताया कि इस साल टेरेरिज्म के 10 मॉड्यूल्ज बर्स्ट किए गए हैं, 63 टेरेरिस्ट एरेस्ट किए हैं, 2 ए.के. 47 राइफल्ज, 42 रिवोल्वर अभी तक रिकवर किए जा चुके हैं। अब तक 91 ड्रोन रिकवर किए हैं। 883 गैंस्टर पकड़े जा चुके हैं। 908 के करीब वेपन पकड़े हैं व 190 गाड़ियां जब्त की हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here