Edited By Kamini,Updated: 06 Feb, 2025 07:00 PM
फतेहगढ़ साहिब थाने के साइबर सेल ने देश भगत यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफी वाला ईमेल भेजने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
फतेहगढ़ साहिब : फतेहगढ़ साहिब थाने के साइबर सेल ने देश भगत यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफी वाला ईमेल भेजने के आरोप में मामला दर्ज किया है। उपरोक्त कार्रवाई उच्च अधिकारी द्वारा जांच के बाद की गई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे 23 जुलाई 2024 को कथित तौर पर पुलिस कमिश्नर, साइबर सेल/कंप्यूटर सेंटर, पुलिस मुख्यालय, एमएसओ बिल्डिंग से जारी एक ईमेल प्राप्त हुआ था। इसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी और पीडोफिलिया से संबंधित आईपी मामले में विश्लेषण का हवाला देते हुए आरोप लगाया गया कि उक्त कार्रवाई पोक्सो अधिनियम एवं आईपी अधिनियम के तहत दंडनीय है।
ईमेल से भेजे गए पत्र में घोषणा की गई है कि यह विज्ञप्ति सीबीआई, रॉ, आईबी की ओर से मध्य प्रदेश पुलिस, आईबी, सीबीआई और साइबर सेल इंडिया के लोगो के साथ तपन डेका के हस्ताक्षरों के साथ जारी की जाएगी। ईमेल में कहा गया है कि नाम प्राप्त होने पर मामले को तत्काल अभियोजन के लिए ट्रिब्यूनल अभियोजक को भेज दिया जाएगा और यदि 24 घंटे के भीतर जवाब नहीं मिलता है, तो लोक अभियोजक निकटतम पुलिस स्टेशन के माध्यम से विश्वविद्यालय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करेंगे। ईमेल में विश्वविद्यालय पर इंटरनेट का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया गया तथा कार्रवाई की धमकी दी गई।
शिकायतकर्ता ने कहा कि ईमेल फर्जी प्रतीत होता है और ईमेल भेजने वाले ने खुद को सरकारी अधिकारी बताया है। इसलिए उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस विभाग की सील व लोगो का दुरुपयोग करने तथा सीबीआई, रॉ व आईबी के नाम पर धोखाधड़ी का प्रयास करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। संपर्क करने पर साइबर थाना प्रमुख निरीक्षक सुधीर मलिक ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here