Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Dec, 2024 09:39 PM
बठिंडा बादल रोड पर गांव चक्क अतर सिंह वाला में एक 15 वर्षीय युवती की मौत होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले गायब लड़की का शव आज उसके घर के पीछे बनाई गई पानी की टंकी से बरामद हुआ है, जिसके बाद परिवार व आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई...
बठिंडा : बठिंडा बादल रोड पर गांव चक्क अतर सिंह वाला में एक 15 वर्षीय युवती की मौत होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले गायब लड़की का शव आज उसके घर के पीछे बनाई गई पानी की टंकी से बरामद हुआ है, जिसके बाद परिवार व आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। लड़की 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है तथा छानबीन कर रही है। मृतका की शिनाख्त मनु कौर (15) पुत्री सुखपाल सिंह निवासी चक्क अतर सिंह वाला के तौर पर हुई। लड़की की मृत्यु के कारणो का पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा। पुलिस मामले की अगली पड़ताल कर रही है।
इसे बारे परिवार का कहना है कि उनके घर के पीछे करीब 10 फुट गहरा खड्डा खोदकर पानी स्टोरेज के लिए वाटर टैंक बनाया था। उसी टैंक में से उनकी लड़की का शव बरामद हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि मन्नू कौर के पिता ने 26 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी 25 दिसंबर बिना बताए घर से चली गई है। इसके बाद परिवार व पुलिस उनकी बेटी की तलाश में जुटे थे। इस बीच आज लड़की का शव घर की पीछे बने वाटर टैंक से बरामद हुआ है, जिसके बाद मामले की बारीकी से जांच चल रही है।