कैंसर और नशामुक्ति के लिए पंजाब सरकार की पहल कदमी, जारी की करोड़ों की ग्रांट

Edited By Kamini,Updated: 09 Aug, 2022 06:31 PM

punjab government s initiative for cancer and drug de addiction grant released

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज प्रेस कॉन्फ्रैंस की जिस दौरान जानकारी देते हुए।

चंडीगढ़ : वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज प्रेस कॉन्फ्रैंस की जिस दौरान जानकारी देते हुए बताया कैंसर तथा नशा छुड़ाओ इलाज के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। पंजाब सरकार की इस पहल को आगे बढ़ाते हुए  क्रिएशन ऑफ कैंसर एंड डी-एडिक्शन ट्रीटमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर योजना के विस्तार के लिए 32 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। 

उन्होंने बताया कि अब तक चालू वित्त वर्ष के दौरान कैंसर और नशा मुक्ति उपचार के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 48.75 करोड़ रुपए की ग्रांड जारी हुई है, जिसमें  आज 32 करोड़ रुपए की ग्रांट शामिल है। राज्य में कैंसर के इलाज में सुधार की आवश्यकता पर जोर देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि उपरोक्त धनराशि के अलावा, राज्य कैंसर इंस्टीच्यूट, अमृतसर को 4.50 करोड़ रुपए और ट्रशरी कैंसर केयर सेंटर, फाजिल्का को 2.02 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। 

चीमा ने आगे बताया कि वित्त विभाग ने जूनियर रेजिडेंट्स, सीनियर रेजिडेंट्स और ट्यूटर डॉक्टरों के संशोधित मानभत्ते को भी मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि ट्यूटर (नॉन-पी.सी.एम.एस.) और सीनियर रेजिडेंट के लिए प्रारंभिक मानभत्ता 65,100 रुपए से बढ़ाकर 81,562 रुपए और रेजिडेंट (नॉन-पी.सी.एम.एस.) के लिए 52,080 रुपए से बढ़ाकर 67,958 रुपए कर दिया गया है। वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने अपने बयान में चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़े सुधार सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!