पंजाब सरकार ने गलवान घाटी के शहीदों के वारिसों को 2 करोड़ किए जारी

Edited By Vatika,Updated: 11 Sep, 2020 10:23 AM

punjab government released 2 crores to the heirs of the martyrs of galvan valley

गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के बलिदान को मुख्य रखते हुए पंजाब की कैप्टन सरकार ने गुरुवार

चंडीगढ़(अश्वनी): गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के बलिदान को मुख्य रखते हुए पंजाब की कैप्टन सरकार ने गुरुवार को एक्सग्रेशिया, माता-पिता को अतिरिक्त राहत और प्लाट के बदले नकद राशि के तौर पर 2 करोड़ रुपए जारी किए जोकि पंजाब से संबंधित शहीद सैनिकों के वारिसों को दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री के प्रवक्ता ने बताया कि यह राशि सीधी वारिसों के खातों में तुरंत डाली जाएगी। 

शहीद सैनिकों को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश इन बहादुर सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा और राज्य सरकार इनके परिवारों को हरसंभव मदद यकीनी बनाएगी। गौरतलब है कि 15 और 16 जून की रात को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एल.ए.सी.) में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई ङ्क्षहसक झड़प में शहीद हुए भारतीय फौज के 20 सैनिकों में से 4 सैनिक पंजाब के थे। जिनके नाम नायब सूबेदार मनदीप सिंह (3 मीडियम रैजीमैंट) आर्मी नंबर जे.सी.-280111 एम., नायब सूबेदार सतनाम सिंह (3 मीडियम रैजीमैंट) आर्मी नंबर जे.सी.-287210, सिपाही गुरङ्क्षबद्र सिंह (3 पंजाब) आर्मी नंबर 2514989 एफ. और सिपाही गुरतेज सिंह (3 पंजाब) आर्मी नंबर 2516683 एक्स. थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!