Edited By Vatika,Updated: 07 Apr, 2023 04:15 PM

बढ़ रहे कोविड के केसों के संबंध में सिविल सर्जन
लुधियाना (संजय गर्ग): कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच पंजाब सरकार अलर्ट है। इली के चलते जिला लुधियाना के बढ़ रहे कोविड के केसों के संबंध में सिविल सर्जन डॉ. हितिंदर कौर द्वारा एडवाइजरी जारी की जा रही है, जो इस प्रकार हैः-
• दूसरों से कम से कम 1 मीटर की शारीरिक दूरी बनाए रखें
• भीड़ और नजदीकि संपर्क से बचें।
• जब शारीरिक दूरी संभव न हो तो ठीक से मास्क पहनें।
• अपने हाथों को असैनिटाइजर या साबुन और पानी से साफ करें।
• खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को टिश्यू से ढके
जानें लक्षण
• यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें।
• COVID-19 के लक्षणों की पूरी श्रृंखला जानें। कोविड-19 के सबसे आम लक्षण हैं बुखार, सूखी खांसी, थकान, स्वाद या गंध का न आना। सिरदर्द, गले में खराश, लाल या जलती हुई आंखें, दस्त, त्वचा पर दाने।
• लक्षण शुरू होने के बाद 10 दिन और लक्षण बंद होने के बाद तीन दिन तक घर पर रहें और खुद को अलग-थलग कर लें। सलाह के लिए अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता को फोन करें।
• यदि आप में इनमें से कोई भी कोविड के लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत किसी सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में अपना कोविड टेस्ट करवाएं और डॉक्टर से संपर्क करें सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड का इलाज मुफ्त है।