Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Apr, 2025 06:22 PM

मंगलवार दोपहर बाद समाना-पटियाला सड़क पर भाखड़ा पुल के पास एक बोलेरो जीप का भाखड़ा नहर में अचानक गिर जाने का मामला सामने आया है। मौके पर इकट्ठे लोगों ने बोलेरो जीप को भाखड़ा नहर से क्रेन से बाहर निकाल लिया।
समाना : मंगलवार दोपहर बाद समाना-पटियाला सड़क पर भाखड़ा पुल के पास एक बोलेरो जीप का भाखड़ा नहर में अचानक गिर जाने का मामला सामने आया है। मौके पर इकट्ठे लोगों ने बोलेरो जीप को भाखड़ा नहर से क्रेन से बाहर निकाल लिया। जानकारी देते हुए राहगीरों ने बताया कि बोलेरो जीप में सवार प्रभ सिंह और सतनाम सिंह, जो पटियाला से समाना की ओर आ रहे थे, भाखड़ा पुल के पास जीप की रफ्तार तेज होने के कारण घबराकर अचानक हैंड ब्रेक लगा दिए, जिससे गाड़ी बेकाबू होकर नहर में गिर गई।
बोलेरो सवार दोनों युवकों के शोर मचाने पर राहगीरों ने नहर में कूदकर युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उल्लेखनीय है कि नहर विभाग द्वारा भाखड़ा नहर की मरम्मत का काम चल रहा है, जिसके कारण पानी का बहाव काफी कम कर दिया गया था, जिससे जान का कोई नुकसान नहीं हुआ।