स्कूल में पंजाबी भवन बनवा कर 'स्टार टीचर' बने डा. परमजीत कलसी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Sep, 2017 12:25 PM

principal dr  paramjit singh kalsi selected for national teacher award

केंद्र सरकार द्वारा अध्यापक दिवस पर राष्ट्रीय अध्यापक अवार्ड में पंजाब के गुरदासपुर के डॉ परमजीत सिंह कलसी का भी चयन हुआ है।

गुरदासपुरः केंद्र सरकार द्वारा अध्यापक दिवस पर राष्ट्रीय अध्यापक अवार्ड में पंजाब के गुरदासपुर के डॉ परमजीत सिंह कलसी का भी चयन हुआ है। डा  कलसी का जन्म माझा के गांव ऊधनवाल में 4 अप्रैल 1977 को हुआ । उन्होंने गांव के गुरू तेग बहादुर हाई स्कूल से 1992 में दसवी पास करने के बाद उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध बेरिंग यूनियन क्रिश्चियन कालेज में अपनी शिक्षा पूरी की।  बेरिंग कालेज में पंजाबी की एम.ए. कर  एक साल उसी कालेज में बतौर पंजाबी लेक्चरर के तौर पर सेवा भी निभाई। 

 

एम.ए. पंजाबी करने के बाद उन्होंने गुरू नानक देव विश्व विद्यालय में पी.एच.डी. में दाखिला ले लिया। इसी बीच उनकी  सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल धारोवाली जिला गुरदासपुर में बतौर पंजाबी लैक्चरर की नियुक्ति हो गई। जहां पर चार साल सेवा तथा सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल सेखवां में सात साल सेवा निभाने के बाद साल 2011 से सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल अलीवाल  सेवा निभा रहे हैं। डॉ कलसी द्वारा एक रिसर्च किताब, दो रिसर्च थीसैज तथा 39 रिसर्च आर्टीकल प्रकाशित हो चुके है  जबकि पंजाब सरकार की तरफ से भी साल 2012 में अध्यापक दिवस पर राजकीय अध्यापक अवार्ड से सम्मानित किया गया था ।

 
डा परमजीत सिंह कलसी की बात करें तो कलसी की तरफ से सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल अलीवाल में डिजीटल भारत को समर्पित पंजाबी भवन का निमार्ण कर उसमे अपने खर्च से डिजीटल लैब, पंजाबी लाईब्रेरी तथा पंजाबी पुस्तकालय का निर्माण करवाया गया।  इसके अलावा उन्होंने विभिन्न सरकारी संस्थाओं के माध्यम से स्कूल के विकास पर करीब 72 लाख रुपए का विकास करवाया।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!