Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Nov, 2023 11:22 PM

सर्कल की विभिन्न डिवीजनों के अन्तर्गत आते फीडरों मुरम्मत हेतु 19 नवम्बर को दर्जनों इलाकों की बिजली बंद रहेगी।
जालंधर (पुनीत): सर्कल की विभिन्न डिवीजनों के अन्तर्गत आते फीडरों मुरम्मत हेतु 19 नवम्बर को दर्जनों इलाकों की बिजली बंद रहेगी। इसी क्रम में 66 के.वी. फोकल प्वाइंट सब-स्टेशन के ईस्ट डिवीजन से चलते कैटागरी-2 के 11 के.वी. बी.एस.एन.एल., न्यूकोर्न, के.सी., इंडस्ट्रीयल-1 व एग्रीकल्चर के मोहके फीडरों की बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। इसके चलते कनाल रोड, फैजलपुर के ट्यूबवैल कनैक्शनों, भगत सिंह कालोनी, फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रीज, रंधावा मसंदा व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
66 के.वी. लैदर काम्पलैक्स सब-स्टेशन के 11 के.वी. कंग, महाजन, गुप्ता, वरियाना 1-2, जुनेजा फोर्जिंग, प्रफैक्ट बैल्ट, करतार, दोआबा, नीलकमल से चलते इलाके लैदर काम्पलैक्स, वरियाणा काम्पलैक्स, कपूरथला रोड के साथ लगता इलाका सुबह 9 से शाम 4 बजे तक प्रभावित होगा।