Ludhiana: पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं घरों में किया नजरबंद, जानें पूरा मामला

Edited By Kamini,Updated: 05 Mar, 2024 12:45 PM

police put congress leaders under house arrest

सांसद रवनीत बिट्टू व उनके अन्य नेताओं द्वारा लुधियाना नगर निगम मुख्यालय पर ताला लगाने के मामले से जुड़ी अहम खबर सामने आई है।

लुधियाना (हितेश) : सांसद रवनीत बिट्टू व उनके अन्य साथियों द्वारा लुधियाना नगर निगम मुख्यालय पर ताला लगाने के मामले से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार सांसद रवनीत बिट्टू, पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू सहित कई कांग्रेसी नेता आज 12 बजे पुलिस कमिश्नर ऑफिस गिरफ्तारी देंगे। लेकिन इससे पहले डीसी दफ्तर व कांग्रेसी नेताओं के घर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात हो गई है। 

यह भी पढ़ें : Punjab Budget 2024: पंजाबियों के लिए बड़े ऐलान कर रहे वित्त मंत्री हरपाल चीमा, देखें Live

गौरतलब है कि गिरफ्तारी को लेकर सांसद बिट्टू ने सभी पार्टी वर्करों से अपील की थी कि वह फिरोजपुर रोड पर फ्रेंड्स रिजेंसी की पार्किंग में 11 बजे पहुंचें। इसकी चलते फ्रेंड्स रिजेंसी की पार्किंग में कांग्रेसी वर्कर जुटने भी शुरू हो गए हैं। वहीं पुलिस ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू सहित कई कांग्रेसी नेताओं को उनके घर में नजरबंद किया जा रहा है। इस दौरान उनके घरों के बाहर भी पुलिस फोर्स तैनात हैं। अब देखना है पुलिस इन कांग्रेसी नेताओं को सीपी दफ्तर या डीसी दफ्तर पहुंचने देती है या फिर घरों से गिरफ्तार करती है। 

आपको बता दें गर निगम दफ्तर को जबरदस्ती ताला लगाने के आरोप में थाना कोतवाली की पुलिस ने एम.पी. रवनीत बिट्टू, पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू, पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस प्रधान संजय तलवाड़, पूर्व डिप्टी मेयर शाम सुदंर के सहित 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला सरकारी डयूटी में बाधा डालने के आरोप में दर्ज किया गया है। पुलिस ने चौकीदार की डयूटी पर तैनात अमित कुमार के बयान पर कार्रवाई की है। अमित कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह नगर निगम जोन ए में बतौर चौकीदार डयूटी करता है। वह 27 फरवरी को कॉर्पोरेशन के मेन गेट पर डयूटी पर तैनात था तो उक्त लोगों ने उसे धक्का मार कर कॉर्पोरेशन दफ्तर के अंदर दाखिल होकर जबरदस्ती दफ्तर को ताला लगा कर सरकारी डयूटी में रूकावट डाली। इसके अलावा दफ्तर में लोगों को नहीं आने नहीं दिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!