Edited By Kamini,Updated: 12 Oct, 2022 04:00 PM

तलवंडी साबो के ऐतिहासिक नगर के व्यापारियों से फिरौती मांगने के मामला काफी तुल पकड़ने लगा है।
तलवंडी साबो (मुनीश) : तलवंडी साबो के ऐतिहासिक नगर के व्यापारियों से फिरौती मांगने के मामला काफी तुल पकड़ने लगा है। इसके चलते उक्त मामले में नामजद किए गए मशहूर गैंगस्टर मनप्रीत सिंह मन्ना स्थानीय पुलिस ने फिरोजपुर जेल में से प्रोडक्शन वारंट पर लाई है और कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया, जहां से माननीय अदालत ने मन्ना को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि तलवंडी साबो के दुकानदारों और व्यापारियों ने उनसे फिरोती मांगने और कईयों ने भारी रकम वसूल किए जाने के कथित आरोप लगाते हुए गत दिन शहर के बाजारों को पूरी तरह से बंद कर दिया था। इसके उपरान्त तलवंडी साबो पुलिस ने पीड़ित दुकानदार विजय कुमार के बयानों के अधार पर उक्त नगर से ही संबंधित मशहूर गैंगस्टर मनप्रीत सिंह मन्ना को फिरौतियां लेने के मामले में नामजद कर लिया है। मनप्रीत मन्ना सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सह आरोपी है और गैंगस्टर कलवीर नरुआना कत्लकांड में मुख्य आरोपी होने के कारण फिरोजपुर जेल में बंद है
तलवंडी साबो पुलिस ने मनप्रीत सिंह मन्ना को फिरोजपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया और तलवंडी साबो कोर्ट में पेश किया। मन्ना को कोर्ट में पेश करने के मौके पर कोर्ट परिसर में पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कोर्ट से मन्ना का 8 दिन का पुलिस रिमांड मांगा था, लेकिन माननीय अदालत ने केवल 4 दिन का पुलिस रिमांड दिया। हाल ही में फिरोजपुर की सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया था जिसके बाद उसने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here