Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Dec, 2023 05:11 PM

फिरोजपुर में एक सरकारी बस पर हमला वाले युवक को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
फिरोजपुर : फिरोजपुर में एक सरकारी बस पर हमला वाले युवक को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल गत दिवस एक बाइक सवार युवक की पंजाब रोडवेज की बस से टक्कर होने के बाद आपसी विवाद हो गया था, जिसके बाद गुस्से में युवक ने बस पर हमला कर उसके शीशे तोड़ दिए थे। जिस संबंधी वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मामले की जानकारी देते एस.एच.ओ. सिटी अभिनव चौहान ने बताया कि बीते दिन खाई वाले अड्डे के फाटक के पास फाजिल्का से आई पंजाब रोडवेज की बस और एक मोटरसाइकिल सवार युवक की आपसी झड़प हो गई थी, जिस दौरान गुस्से में आए युवक ने ईंटें और लोहे की राड से बस के शीशे तोड़ दिए थे।