Edited By Vatika,Updated: 30 Apr, 2022 03:06 PM

पटियाला में गत दिवस शिव सेना बाल ठाकरे के नेता हरीश सिंगला द्वारा 29 अप्रैल को खालिस्तान विरोधी मार्च निकालने के दौरान शिव सैनिक और खालिस्तानी समर्थक आपस में भिड़ गए।
पटियालाः पटियाला में गत दिवस शिव सेना बाल ठाकरे के नेता हरीश सिंगला द्वारा 29 अप्रैल को खालिस्तान विरोधी मार्च निकालने के दौरान शिव सैनिक और खालिस्तानी समर्थक आपस में भिड़ गए।
हालात संभालने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी, जिसको लेकर एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे जब पुलिस कर्मी हवाई फायरिंग कर रहे थे तो पास खड़े सिख प्रदर्शनकारी भंगड़ा डाल रहे थे। उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

बता दें कि शहर में सरेआम एक तरफ खालिस्तान के हक में और दूसरी तरफ खालिस्तान के विरोध में नारेबाजी हुई। तलवारें लहराई गईं, पत्थर चले और पुलिस पूरी तरह बेबस दिखाई दी।