जालंधर में लॉकडाउन के बावजूद मैडिकल स्टोर खोलने पर मालिक को किया अरैस्ट

Edited By Sunita sarangal,Updated: 25 Mar, 2020 11:53 AM

owner arrested for opening medical store in jalandhar despite lockdown

कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीं पंजाब सरकार द्वारा भी इस वायरस से निपटने के लिए...

जालंधर: कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीं पंजाब सरकार द्वारा भी इस वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

PunjabKesari, Owner arrested for opening medical store in Jalandhar despite lockdown

एक ओर जहां यह कहा गया है कि लोग अपने-अपने घरों से बाहर न निकलें, वहीं जालंधर में बुधवार  सुबह कंपनी बाग के नजदीक इम्पीरियल मैडीकल हाल खुलते ही लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि शायद इस शहर के लोगों को कोरोना वायरस का कोई डर ही नहीं है। करीब 20-25 के करीब लोग यहां इकट्ठा जमा हुए थे। वहीं मौके पर पहुंची थाना नंबर-4 की पुलिस ने छापेमारी कर मालिकों को हिरासत में लेकर मैडीकल की दुकान को बंद करवाया।

PunjabKesari, Owner arrested for opening medical store in Jalandhar despite lockdown

बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या अब 29 हो गई है। हालांकि सूत्रों के अनुसार पूरे राज्य में कोरोना से पीड़ितों की संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है लेकिन समाज में डर पैदा न हो जाए, इसलिए जानकारी सांझा नहीं की जा रही। स्थिति को काबू में रखने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन आम जनता के सहयोग के बिना यह संभव नहीं। पंजाब में अभी तक जिन कुल 29 मामलों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव होने की सूचना है, उनमें सबसे ज्यादा 18 मामले शहीद भगत सिंह नगर जिले से संबंधित हैं, इनमें से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!