Edited By Urmila,Updated: 03 Feb, 2025 10:55 AM
पुलिस ने दसूहा के निकट वन विभाग की भूमि से एक एन.आर.आई. का शव मिला है।
दसूहा : पुलिस ने दसूहा के निकट वन विभाग की भूमि से एक एन.आर.आई. का शव मिला है। जानकारी के अनुसार एन.आर.आई. बलविंदर सिंह निवासी बारकपुर जिला कपूरथला, जोकि 20 जनवरी को विदेश से अपने गांव आया था, ने 21 जनवरी को अपनी पत्नी को फोन पर बताया था कि वह जमीन खरीदने के लिए मोटरसाइकिल पर गांव पसी बेट जा रहा है। पुलिस को उनका शव 1 फरवरी को बुद्धो बरकत गांव में सरकारी वन भूमि पर मिला था।
इस संबंध में दसूहा थाने की प्रमुख इंस्पेक्टर प्रभजोत कौर ने बताया कि मृतक की पत्नी सुरिंदर कौर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका पति 21 जनवरी को रमेश पुत्र नरिंदर पाल निंदी के पास गया था, जिससे उन्होंने जमीन खरीदनी थी। इससे पहले उसके पति ने रमेश के बैंक खाते में 2 लाख 80 हजार रुपए भी जमा करवाए थे, लेकिन इसके बाद उसके पति का फोन बंद हो गया।
दसूहा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गालोवाल के पूर्व सरपंच लखविंदर सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी कि गालोवाल के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल दसूहा के शवगृह में रखवा दिया है।
मृतक की पत्नी सुरिंदर कौर अपने बेटे और रिश्तेदारों के साथ सिविल अस्पताल दसूहा पहुंची और शव की पहचान की। मृतक की पत्नी के अनुसार रमेश कुमार और उसके पिता नरिंदरपाल सिंह निंदी ने जमीन खरीदने के लिए दिए गए पैसे हड़पने के लिए उसके पति की हत्या कर दी। दसूहा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजोत कौर ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here