Punjab: Mid Day Meal में अब विद्यार्थियों को इस दिन मिलेंगे किन्नू, शेड्यूल जारी

Edited By Kamini,Updated: 16 Feb, 2024 02:12 PM

now students will get kinnow in mid day meal

पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों में मिड-डे मील में मौसमी फल देने के निर्देश जारी किए गए, जिसके तहत स्कूलों में किन्नू बांटे गए।

पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों में मिड-डे मील में मौसमी फल देने के निर्देश जारी किए गए, जिसके तहत स्कूलों में किन्नू बांटे गए। केले की जगह अब पंजाब एग्रो स्कूलों में भेजेगा किन्नू भेजेगा जिसका शेड्यूल जारी किया गया है। जनवरी से मार्च 2024 तक हर सप्ताह में एक दिन (सोमवार) को हरेक विद्यार्थी को मौसम फल देने के हिदायतें जारी गई हैं। परन्तु मौजूदा समय में इसकी नई हिदायतें जारी की गई हैं जिसमें पंजाब के स्कूलों में मौसमी फल किन्नू देने का फैसला किया गया है। ये किन्नू पंजाब के एग्रो के जरिए जिले के स्कूलों में शैड्यूल जारी किया गया है। जारी हुए शैड्यूल में बताया गया है कि पंजाब जिले में किस दिन किन्नू पहुंचेंगे।

  • सोमवार-  अमृतसर, बरनाला, फरीदकोट, फिरोजपुर, तरनतारन, कपूरथला
  • मंगलवार-  लुधियाना, जालंधर, फतेगढ़ साहिब, एसबीएस नगर, पठानकोट
  • बुधवार-  बठिंडा, गुरदासपुर, मालेरकोटला, मोगा, पटियाला, संगरूर
  • वीरवार-  होशियारपुर, फाजिल्का, मानसा, श्री मुक्तसर साहिब, रोपड़, एसएएस नगर (मोहाली)

बताया जा रहा है कि सोमवार को पंजाब के 6 जिलों में किन्नू पहुंचेंगे जिन्हें मंगलवार को विद्यार्थियों को बांटे जाएंगे। इस तरह जिन जिलों को मंगलवार को किन्नू पहुंचेंगे उन स्कूलों के विद्यर्थियों को बुधवार के दिन बांटे जाएंगे। इसी क्रम में जिस-जिस दिन स्कूलों में किन्नू पहुंचेगे उसके अगले दिन विद्यार्थियों को किन्नू बांटे जाएंगे। स्कूल को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर स्कूलों अचानक छुट्टी घोषित होती है तो उसके अगले दिन विद्यार्थियो में किन्नू बांटे जाएं। 

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!