Edited By Kamini,Updated: 02 Jul, 2025 06:30 PM

नूडल्स खाने के शौकीनों के लिए बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
पंजाब डेस्क : नूडल्स खाने के शौकीनों के लिए बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अकेले रहने वाले या काम करने वाले पेशेवरों की पसंदीदा डिश रेमन नूडल्स अब एक चौंकाने वाले खुलासे की वजह से सुर्खियों में है। इंस्टाग्राम पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है रेमन नूडल्स के पैकेट पर एक चेतावनी छपी है, जिसमें लिखा है 'कैंसर और प्रजनन संबंधी नुकसान'।
रेमन नूडल्स निकला जानलेवा?
इंस्टाग्राम यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे रेमन नूडल्स के कई पैकेट के पीछे छोटे-छोटे अक्षरों में यह चेतावनी छपी है, जिसमें लिखा है 'चेतावनी: कैंसर और प्रजनन संबंधी नुकसान।' जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इसे देखकर कुछ यूजर तो हैरान रह गए, जबकि कुछ ने कहा कि उन्हें प्रोसेस्ड फूड के खतरों के बारे में पहले से ही पता था। वहीं एक यूजर ने लिखा ज्यादा खाना नुकसानदेह हो सकता है, लेकिन साल में 5-6 बार खाना ठीक है।
चेतावनी देखकर डरे लोग
एक तीसरे यूजर ने दावा किया कि असली खतरा पैकेजिंग से होता है। कई बार रैपर में इस्तेमाल होने वाला रासायनिक पदार्थ त्वचा के जरिए शरीर में पहुंच जाता है, जिससे हार्मोन और कैंसर से जुड़ी चिंताएं सामने आती हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि, मसालेदार खाने के अत्यधिक सेवन से भी कैंसर का खतरा हो सकता है। लेकिन सबसे बड़ी चिंता यह थी कि यह गंभीर चेतावनी इतने छोटे अक्षरों में क्यों छपी है। वायरल हो रही इस वीडियो ने स्वास्थ्य को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है, जिसमें प्रोसेस्ड फूड और उनकी पैकेजिंग की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here