शादी के एक सप्ताह बाद ही बहू ने ससुराल वालों के साथ कर दिया कांड, मामला जान आप भी करेंगे तौबा-तौबा

Edited By Urmila,Updated: 02 Mar, 2025 09:33 AM

newly married woman did a scandal with her in laws

ब्लाक शेरपुर के गांव रामनगर छन्ना से विवाह के एक सप्ताह बाद अपने ससुराल से लाखों रुपए के गहने और नकदी लेकर फरार हुई नवविवाहित दुल्हन को काबू करने में शेरपुर पुलिस ने सफलता हासिल की है।

शेरपुर : ब्लाक शेरपुर के गांव रामनगर छन्ना से विवाह के एक सप्ताह बाद अपने ससुराल से लाखों रुपए के गहने और नकदी लेकर फरार हुई नवविवाहित दुल्हन को काबू करने में शेरपुर पुलिस ने सफलता हासिल की है। सहजप्रीत सिंह पुत्र अमृतपाल सिंह, निवासी रामनगर छन्ना ने शेरपुर पुलिस में बयान दर्ज करवाए थे कि उसका विवाह 14 फरवरी 2025 को वीरपाल कौर पुत्री चमकौर सिंह, थाना महता जिला बरनाला के साथ सिख रीति-रिवाज के साथ हुआ था।

newly married

इसके एक सप्ताह बाद 21 फरवरी 2025 को उसकी पत्नी वीरपाल कौर बिना बताए घर के बाहर आई कार में बैठकर एक अज्ञात व्यक्ति के साथ चली गई। इसके बाद जब उसने घर में जांच की तो 7 लाख रुपए और 20 तोले सोने के गहने गायब थे। इसके बाद थाना शेरपुर में वीरपाल कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। थाना शेरपुर के प्रमुख इंस्पैक्टर बलवंत सिंह बलिंग ने बताया कि वीरपाल कौर को पुलिस पार्टी ने उत्तराखंड-यूपी की सीमा के पास बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर गहने बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त महिला को पुलिस रिमांड पर लेकर और गहराई से पूछताछ की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!