Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Nov, 2023 11:09 PM

पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही कांग्रेसी नेता नवजोत सिद्धू की पत्नी ने कैंसरमुक्त होने पर खुशी जाहिर की है।
अमृतसर : लंबे समय के बाद कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के घर खुशियां लौट आई हैं। दरअसल पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहीं पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिद्धू की पत्नी ने कैंसर को हरा दिया है। इस बारे खुद नवजोत कौर ने जानकारी सांझा की है। दरअसल पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने कैंसर जैसी भयानक बीमारी को मात दे दी है। नवजोत कौर सिद्धू ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कैंसर फ्री होने की जानकारी दी है।
डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पीईटी स्कैन के अनुसार मुझे कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है। इससे मेरे पूरे शरीर का अंगदान संभव हो गया है। मैं सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि मैं भी अपने बाल दान कर सकी। आइए लकड़ी बचाने के लिए बिजली वाले शवदाह गृह के लिए हां कहें। कोरोना में लोगों शवों को नकारते देखा है।”
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को लेफ्ट ब्रेस्ट में स्टेज 2 कार्सिनोमा कैंसर हो गया था। कुछ महीने पहले नवजोत सिद्धू ने पत्नी के हैल्थ अपडेट को लेकर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें सिद्धू अपने हाथों से पत्नी को खाना खिला रहे थे। तब उन्होंने बताया था कि नवजोत कौर पर पांचवा कीमो चल रहा है।