Edited By Vatika,Updated: 19 Oct, 2022 10:56 AM

यहां वैनकुवर में हुई गैंगवार में विशाल वालिया नामक पंजाबी गैंगस्टर मारा गया।
पंजाब डेस्कः कनाडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां वैनकुवर में हुई गैंगवार में विशाल वालिया नामक पंजाबी गैंगस्टर मारा गया।
जानकारी के अनुसार हमलावर 6 से 7 थे, जिन्होंने विशाल को गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। विशाल मोसट वांटेड लिस्ट में भी शामिल था। यह भी बात सामने आई है कि वालिया की हत्या के बाद विरोधी गैंगस्टर ग्रुप ने घटना में इस्तेमाल की कार को आग लगा दी और खुद मौके से भाग गए।
बता दें कि विशाल नशा तस्करी में भी शामिल रहा। चिंताजनक बात यह है कि कनाडा में बहुत सारे गैंगस्टर सरगर्म है जो आने वाले समय में पंजाब में बड़ा खतरा बन सकते हैं। इस कारण पंजाब पुलिस भी हरकत में आ गई है और पंजाब में सुरक्षा प्रबंध मजबूत किए जा रही है।