Edited By Vatika,Updated: 19 Aug, 2023 03:55 PM
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के आरोपियों की तस्वीरें सामने आने के बाद
पंजाब डेस्कः दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के आरोपियों की तस्वीरें सामने आने के बाद सिद्धू के पिता बलकौर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बदमाशों ने धर्म का सहारा लेने की कोशिश की है। यह सब देखने के बाद सब Pre Planned लग रहा है।

साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे NIA से काफी उम्मीदें है। बेटे की मौत पर किसी की बड़ी साजिश है, सच खुद सबके सामने आएगा, कोशिश करने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। बता दें कि गत दिवस आरोपियों की तस्वीरें सामने आई थी , जो अब वायरल हो रही है। तस्वीरों में आरोपी सचिन के साथ-साथ बिश्नोई गैंग के तमाम शूटर हैं जिन्होंने सिद्धू पर गोलियां चलाईं थीं। यह भी पता चला था कि सभी अयोध्या और लखनऊ में घूमते नजर आ रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक बिश्नोई गैंग को उत्तर प्रदेश में किसी बड़े सफेदपोश को टारगेट करने के लिए कहा गया था लेकिन प्लान फेल हुआ जिसके बाद सिद्धू हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान से तस्करी के जरिए हत्या में प्रयोग किए गए हथियार मंगाए गए थे जिसके बाद शूटर अयोध्या पहुंचे थे, जिसके बाद मूसेवाला को मारने के लिए स्पैशल एके-47 हथियार मंगवाए गए थे।