रिजर्वेशन को समाप्त करने की हो रही कोशिश : मायावती

Edited By Updated: 31 Jan, 2017 04:39 AM

mayawati s punjab pitch will end drug menace focus on quota

बहुजन समाज    पार्टी (बसपा) के हलका महल कलां के  उम्मीदवार  डा. मक्खन सिंह के हक में आज महल कलां अनाज मंडी में हुई महारैली ने गत समय में हुई चुनाव रैलियों के सभी रिकार्ड तोड़ दिए।

महल कलां/ बरनाला/फगवाड़ा   : बहुजन समाज    पार्टी (बसपा) के हलका महल कलां के  उम्मीदवार  डा. मक्खन सिंह के हक में आज महल कलां अनाज मंडी में हुई महारैली ने गत समय में हुई चुनाव रैलियों के सभी रिकार्ड तोड़ दिए।   बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्षा व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी सभी सीटों पर पूरी तैयारी से लड़ रही है। बाबा साहिब द्वारा दिए अधिकारों को एक साजिश के तहत समाप्त किया जा रहा है। प्राइवेट सैक्टरों में आरक्षण दिए बिना ही उद्योगपतियों को आगे बढ़ाया जा रहा है। एस.सी., एस.टी. वर्गों की रिजर्वेशन के विरुद्ध मामला सुप्रीम कोर्ट में ले जाया गया। सुप्रीम कोर्ट ने तरक्की में रिजर्वेशन पर कई रोकें लगा दीं। 


 कांग्रेस ने सरकार को कहा था कि इस मामले व संसद में संशोधन बिल लाया जाएगा परंतु कांग्रेस ने इस पर कोई ध्यान न दिया। हमारी पार्टी ने जोर लगाया तो राज्य सभा में तो यह पास हो गया परंतु लोकसभा में कांग्रेस की मिलीभगत के कारण पास नहीं हो सका। आज स्थिति यह है कि रिजर्वेशन को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है।   बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने कहा है कि देश में मोदी सरकार द्वारा लोगों पर थोपी गई नोटबंदी गैर-जिम्मेदाराना कदम है जिससे लोगों, खासकर गरीब और मध्यम वर्ग को भारी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ा है।
बेरोजगारी और नशे की बढ़ती लत को पंजाब की 2 पुरानी समस्याएं बताते हुए बसपा सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ शिअद-भाजपा और विपक्षी कांग्रेस इन दोनों समस्याओं के जारी रहने के लिए समान रूप से जिम्मेदार हैं।  


उनकी पार्टी इन 2 समस्याओं को लेकर गंभीर और ङ्क्षचतित है। अगर बसपा को सत्ता सौंपी गई तो वह नशे के मकडज़ाल में जकड़े लोगों को इससे बाहर निकालेंगी, इस गैर-कानूनी धंधे को खत्म करेंगी और इसमें शामिल लोगों को जेल में डाल देंगी। बेरोजगारी से निपटने के लिए हम रोजी-रोटी के साधन पैदा करेंगे और लोगों को निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरियां दी जाएंगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!