मान सरकार ने तोड़े अपने ही रिकार्ड, जी.एस.टी. में 28.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज : हरपाल चीमा

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Sep, 2023 05:59 PM

mann government recorded 28 2 percent increase in gst harpal cheema

पंजाब वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान क्रांतिकारी बदलाव लाकर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) कलैक्शन में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

चंडीगढ़ : पंजाब वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान क्रांतिकारी बदलाव लाकर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) कलैक्शन में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पिछले वित्त वर्ष की तुलना में चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले 5 महीनों के दौरान जीएसटी राजस्व में 28.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

इसका खुलासा करते हुए वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के पहले 5 महीनों के दौरान जीएसटी से कुल 6648.89 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र हुआ था, जबकि इसी अवधि के दौरान जीएसटी से कुल 8524.17 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र हुआ है। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक जीएसटी से 1875.28 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है।

हरपाल चीमा ने कराधान विभाग द्वारा विभिन्न स्रोतों से एकत्र किए गए राजस्व के विवरण का खुलासा करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान जीएसटी, उत्पाद शुल्क, वैट, सीएसटी और पीएसडीटी से एकत्र किए गए कुल राजस्व की तुलना में 17.49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार द्वारा नई आबकारी नीति लागू करने के बाद वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान उत्पाद शुल्क राजस्व में 41 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज करने के बावजूद अभी भी बुलंदियों को छू रहे हैं।  

वित्त मंत्री ने कहा कि राजस्व में यह वृद्धि आबकारी एवं कराधान विभाग के ईमानदार प्रयासों और राज्य के लोगों द्वारा दिए गए समर्थन के कारण संभव हुई है। उन्होंने कहा कि आम जनता को राज्य के वित्तीय स्वास्थ्य को मजबूत करने के अभियान में प्रभावी ढंग से भाग लेने का अवसर देने के लिए कर विभाग द्वारा 'मेरा बिल' और उत्पाद शुल्क विभाग द्वारा 'एक्साइज क्यूआर लेबल सिटीजन' जैसे मोबाइल ऐप लॉन्च किए गए हैं।

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!