Edited By Kamini,Updated: 30 Sep, 2023 07:09 PM

पंजाब के सीनियर नेता और मार्कफेड के पूर्व अध्यक्ष एवं स्थानीय शुगर मिल के पूर्व डायरेक्टर सरदार जरनैल सिंह वाहद को विजिलेंस विभाग की टीम द्वारा औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने की सूचना मिली है।
फगवाड़ा (जलोटा): पंजाब के सीनियर नेता और मार्कफेड के पूर्व अध्यक्ष एवं स्थानीय शुगर मिल के पूर्व डायरेक्टर सरदार जरनैल सिंह वाहद को विजिलेंस विभाग की टीम द्वारा औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने की सूचना मिली है। बता दें कि सरदार वाहद और उनका परिवार पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल एवं बादल परिवार के बेहद करीबी रहा है।
जानकारी अनुसार सरदार वाहद और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने धारा 166,177, 210, 406, 409, 418, 420, 120 बी सहित 7 पीसी एक्ट 1988 के तहत थाना विजिलेंस ब्यूरो जालंधर में केस दर्ज किया है। अहम पहलू यह है कि दर्ज हुई एफआईआर में सरदार वाहद के अतिरिक्त शुगर मिल के डायरेक्टर जसविंदर सिंह भैंस, सुखबीर सिंह संदर, हरविंदरजीत सिंह संदर, कुलदीप सिंह संदर, कुलवंत सिंह, मनजीत सिंह ढिल्लों, अमन शर्मा, प्रवीण छीबड़ (तहसीलदार) और पवन कुमार (नायब तहसीलदार) के नाम भी शामिल हैं।
अधिकारियों के निकट सूत्रों ने बताया कि संदीप वाहद जो अपने परिवार सहित विदेश में शिफ्ट हो गया था बीते कुछ समय पहले ही इंग्लैंड से भारत वापस आया है। आरोप है कि बहुत सारा पैसा विदेश में ट्रांसफर किया है जिसकी जांच विजिलेंस विभाग द्वारा की जाएगी। इस दौरान सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि गिरफ्तार किए गए सरदार जरनैल सिंह वाहद उनकी धर्मपत्नी और संदीप वाहद को विजिलेंस विभाग की टीम द्वारा अदालत में 1 अक्टूबर को पेश किया जाएगा।
प्राप्त अन्य जानकारी के अनुसार सरदार वाहद उनके परिवार सहित एफआईआर में नामजद आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने माल विभाग के अधिकारियों के साथ मिली भगत का सरकार को आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचाने और सरकारी जमीन को खुर्द-बुर्द करने में अहम हिस्सेदारी निभाई है। इसके उपरांत पंजाब सरकार के आदेश पर विजिलेंस विभाग पंजाब ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इनको गिरफ्तार किया है। मामले की विजिलेंस द्वारा जांच का दौर जारी है। इस दौरान आरोपी पक्ष के करीबी सूत्रों ने लगाई जा रहे हैं सभी आरोपी को गलत और निराधार और करार दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here