लुधियाना गैंगरेप: विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, थाने के बाहर की जमकर नारेबाजी

Edited By Suraj Thakur,Updated: 12 Feb, 2019 04:27 PM

ludhiana gangrape opposition parties against the government

बहुजन समाज पार्टी, सी.पी.आई.एम और पंजाब एकता पार्टी के कार्यकताओं किया विरोध प्रदर्शन।

लुधियाना। (कालिया) लुधियाना गैंगरेप को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बहुजन समाज पार्टी, सी.पी.आई.एम और पंजाब एकता पार्टी के कार्यकताओं ने गैंगरेप व प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था को लेकर मंगलवार को मुल्लांपुर दाखा थाने के बाहर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। यह सभी दल लुधियाना गैंगरेप के असली आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।PunjabKesariविपक्षी दलों ने इस मौके पर थाने के बाहर एक जनसभा का आयोजन भी किया। जनसभा को संबोधित करते हुए विभिन्न दलों के नेताओं ने कहा कि प्रदेश में जंगल राज हो चुका है, और बहु बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में लोकतंत्र बिलकुल खत्म हो चुका है। पुलिस प्रशासन भी निष्क्रिय हो चुका है। नेताओं ने गैंगरेप के आरोपियों को जल्द पकड़ने और फांसी की सजा दिलवाने की मांग की।PunjabKesariजनसभा को बहुजन समाज पार्टी की तरफ से परगन बिलगा, गुरमेल सिंह , कैप्टन गुरदीप सिंह, हलका गिल आदि ने संबोधन किया। इस मौके उनके साथ निर्मल सिंह साया, हरदेव सिंह , बूटा सिंह संगोवाल, हरभजन सिंह तलवाड़ा, तरसेम सिंह बसरायो, जंगीर सिंह टूसे, लाल सिंघ संगोवाल, चरण सिंघ फल्लेवाल, इंद्रजीत सिंह फल्लेवाल आदि उपस्थित थे। पंजाब एकता पार्टी की तरफ से प्रो. कोमल गुरनूर सिंह, कर्नल दर्शन सिंह जिला प्रधान, सिकन्दर सिंह औजला, जसकरन दयोल यूथ प्रधान, मनिन्दर सिंह राजगढ़ व जगदीप सिंह घूमन ने भी संबोधन किया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!