लुधियाना: पावरकॉम के चीफ इंजीनियर दफ्तर के बाहर भाजपा का रोष प्रदर्शन

Edited By Tania pathak,Updated: 02 Jul, 2021 02:45 PM

ludhiana bjp s fury outside powercom s chief engineer s office

पावरकॉम द्वारा भीषण गर्मी में लगाए जा रहे लंबे कटों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी लुधियाना शहरी ने आज फिरोजपुर रोड पर स्थित चीफ इंजीनियर कार्यालय के बाहर जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया...

लुधियाना (गुप्ता): पावरकॉम द्वारा भीषण गर्मी में लगाए जा रहे लंबे कटों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी लुधियाना शहरी ने आज फिरोजपुर रोड पर स्थित चीफ इंजीनियर कार्यालय के बाहर जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंघल पूर्व पार्षद इंदर अग्रवाल, सुनील मोदगिल, पंजाब भाजपा की कार्यकारिणी के सदस्य एडवोकेट विक्रम सिद्धू पंजाब भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सरपाल ने कहा कि विभाग द्वारा उद्योगों को 2 दिन बिजली बंद करने के आदेश और एयर कंडीशन ना चलाने की सलाह देना इस बात को साबित करता है कि कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार बिजली का प्रबंधन करने में पूरी तरह से फेल साबित हो चुकी है।

कोरोना महामारी के दौरान उद्योग पहले ही पटरी से उतर चुके हैं। ऐसे में सरकार बिजली कटौती करके उद्योगों को बंद करने पर तुली है। भाजपा नेताओं ने कहा कि खेतों में फसलें लगाने को बिजली की जरूरत पहली बार नहीं पड़ी है। हर सरकार इन स्थितियों से निपटने के लिए पहले से प्रबंध करती रही है परंतु कांग्रेस सरकार प्रबंध करने में बुरी तरह से फेल साबित हुई है। प्रदर्शनकारियों में भाजपा नेता सुमित टंडन सुभाष डाबर संजीव शेरू सचदेवा महेश दत्त शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। 

पावरकॉम कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे भाजपा नेताओं को मुट्ठी भर किसान आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने किसानी के झंडे दिखाकर कृषि कानों के प्रति भी विरोध जताया परंतु उनका विरोध कम संख्या होने के कारण शांतिपूर्ण रहा भाजपा कार्यकर्ता उन्हें भी गर्मी में पानी पिलाते रहे।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!