Punjab : आदमपुर एयरपोर्ट से शुरू होने वाली उड़ानों का क्या रहेगा समय, जानें

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Mar, 2024 10:32 AM

know what will be the timings of flights starting from adampur airport

पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअली 115 करोड़ की लागत से आदमपुर एयरपोर्ट का उदघाटन किया था।

फगवाड़ा(मनीष)  : पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअली 115 करोड़ की लागत से आदमपुर एयरपोर्ट का उदघाटन किया था। कोरोना काल से आदमपुर एयरपोर्ट से उड़ानें बंद हैं। जिस कारण पंजाब खास करके दोआबा क्षेत्र के लोग बहुत परेशान थे और जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए इस एयरपोर्ट को चलाने के यत्न जारी थे। पंजाबियों की इस मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उड्डनय मंत्री सिंधिया ने स्वीकार किया और आदमपुर से चलने वाली उड़ान को हरी झंडी दे दी।

यह भी पढ़ें- AAP ने जारी की नई सूची, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी

उड़ानों बारे जानकारी देते केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने बताया कि ये घरेलू उड़ानें 31 मार्च से शुरू होने जा रही है। स्टार एयर लाईन की इस उड़ान का रूट सुबह 7:15 बेंगलुरु से चलकर 8:35 बजे नान्देड़, 9:00 बजे नान्देड़ से चलकर 11:00 बजे दिल्ली, 11:25 दिल्ली से चलकर 12:25 आदमपुर (जालंधर) में होगा। इसी तरह आदमपुर (जालंधर) को जाने का रूट 12:50 बजे आदमपुर से चलकर 13:50 दिल्ली, 14:15 दिल्ली से चलकर 16:15 नान्देड़,16:45 नान्देड़ से चलकर 18:05 बेंगलुरु होगा। केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि आदमपुर उड़ान की घोषणा से उन्हें बहुत खुशी हुई है। यह उड़ान भारत सरकार की आर.सी.एम. योजना का हिस्सा है, जिससे भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों का आपसी तालमेल बढ़ेगा। 

यह भी पढ़ें- Breaking News: 'आप' के हुए राज कुमार चब्बेवाल

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!