विजीलैंस ब्यूरो मोगा ने बिजली बोर्ड का जे.ई. 2 हजार रिश्वत लेते किया काबू

Edited By Vaneet,Updated: 23 May, 2018 08:26 PM

je takes bribe over control by vigilance

मोगा जिले के सब डिवीजन दफ्तर भिंडर कला में तैनात एक जे.ई रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू किया गया है। पता चला है कि जे.ई. जसवंत सिंह ...

मोगा(आजाद): विजीलैंस ब्यूरो फिरोजपुर के डी.एस.पी. रछपाल सिंह जिनके पास मोगा का भी चार्ज है, ने बातचीत करते हुए बताया कि रिश्वतखोरी के खिलाफ पंजाब सरकार के निर्देशों पर विशेष मुहिम चलाई जा रही है। उक्त मुहिम के तहत पावरकॉम के एक जूनियर इंजीनियर को एक किसान से रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया। 

डी.एस.पी. विजीलैंस ने बताया कि किसान गुरमेल सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी गांव फतेहगढ़ कोरोटाना ने बताया कि मेरे पास थोड़ी जमीन है, जबकि मैं अपने विदेश रहते भाई की जमीन ठेके पर लेता हूं। मेरे तथा मेरे भाई के खेतों में लगे बिजली के दोनों ट्रांसफार्मरों से 20 मई 2018 को तेल चोरी हो गया था, जिस पर मैंने गांव भिंडरकलां में स्थित पावरकॉम कार्यालय जाकर एस.डी.ओ. गुरदास चंद से उक्त ट्रांसफार्मरों को बदलने की गुहार लगाई थी। 

उन्होंने कहा कि पहले इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाओ। जिस पर मैंने थाना धर्मकोट में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। इसके बाद मैंने भिंडरकलां में तैनात पावरकॉम के जे.ई. जसवंत सिंह से ट्रांसफार्मर बदलने की बात की, तो उन्होंने कहा कि 7-8 हजार रुपए खर्च आएगा। क्योंकि मेरी धान की पनीरी पानी के बगैर सूख रही थी। उसने मुझे कहा कि यदि तुमने जल्द ट्रांसफार्मर बदलवाने हैं, तो करीब 8 हजार रुपए खर्च आएगा। जिस पर मैंने उसे दो दिन पहले 2 हजार रुपए दे दिए और आज वह मोगा पावरकॉम कार्यालय में आया था। 

डी.एस.पी. विजीलैंस ने बताया कि आज उक्त किसान ने 2 हजार रुपए जे.ई. को देने की बात की थी। जिस पर मैं तथा सहायक थानेदार रेशम सिंह, गुरइकबाल सिंह, हरजिन्द्र सिंह, तेजिन्द्र कुमार, गुरमीत सिंह तथा अन्य विजीलैंस कर्मचारियों के अलावा डा. केशविन्द्र सिंह चूहड़चक्क तथा डा. अमनदीप सिंह मेलक कंगा दोनों वैटरनरी डाक्टरों (सरकारी गवाह) को साथ लेकर जी.टी. रोड पर पावरकॉम के उक्त कार्यालय में पहुंचे, जहां जे.ई. के साथ किसान की पैसे लेने की बात तय हुई थी। जैसे ही किसान गुरमेल सिंह ने जे.ई. जसवंत सिंह को 2 हजार रुपए रिश्वत के दिए, तो हमारी टीम ने उसे दबोच लिया। उन्होंने कहा कि कथित आरोपी के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो फिरोजपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसे पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!