Edited By Subhash Kapoor,Updated: 31 Mar, 2025 05:26 PM

मंड चौकी के अधीन आते गांव में गत देर रात युवक की आग लगने से मृत्यु होने का मामला सामने आया है। युवक जतिंदर के पिता सतनाम ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे की हत्या की गई है। उसने बताया कि जतिंदर कुछ दिनों से अपने ससुराल के घर रह रहा था।
जालंधर (सुनील) : मंड चौकी के अधीन आते गांव में गत देर रात युवक की आग लगने से मृत्यु होने का मामला सामने आया है। युवक जतिंदर के पिता सतनाम ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे की हत्या की गई है। उसने बताया कि जतिंदर कुछ दिनों से अपने ससुराल के घर रह रहा था। पुलिस को सूचना दे दी गई है तथा पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक की आयु 21 साल की बताई जा रही है। युवक नेपाली बताया जा रहा है तथा उसके पारिवारिक सदस्य अमृतसर से जालंधर मंड पहुंच गए हैं तथा उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते तब तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे।