Edited By Vatika,Updated: 10 Mar, 2025 09:57 AM

उक्त बस जलंधर से आ रही थी और जब बस काला बकरा के पास पहुंची, तो यह राष्ट्रीय हाईवे पर...
भगोपुर(राजेश सूरी): सोमवार सुबह जलंधर जम्मू राष्ट्रीय हाईवे पर गांव जल्लोवाल के पास एक पर्यटक बस की ईंटों से भरी ट्रॉली के साथ टक्कर हो जाने के कारण को बस चालक और बस में सवार 3 लोगों की मौत हो गई और बस सवार 11 लोग घायल हो गए। जानकारी अनुसार, उक्त बस जलंधर से आ रही थी और जब बस काला बकरा के पास पहुंची, तो यह राष्ट्रीय हाईवे पर आगे चल रही एक ईंटों से भरी ट्रॉली से टकरा गई।
टक्कर इतनी भयानक थी कि बस की टक्कर से ईंटों की भारी ट्रॉली सड़क में पलट गई और यातायात पूरी तरह बंद हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर सड़क सुरक्षा बल की गाड़ी इंचार्ज रंधीर सिंह अपनी टीम के साथ हादसे वाले स्थान पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पतालों में पहुंचाया। इस हादसे में बस चालक सतविंदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी भालख रियासी (जम्मू कश्मीर) और बस में सवार कुलदीप सिंह पुत्र गुरबचन सिंह, गुरबचन सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली, वरिंदर पाल सिंह पुत्र रविंदर निवासी माशीवाड़ा की मौत हो गई है जिनकी लाशों को सड़क सुरक्षा बल द्वारा जे.सी.बी. की मदद से बाहर निकाला गया।

बस में सवार बलदेव सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी उत्तम नगर, युगेश कुमार पुत्र चंन्नी लाल निवासी चम्बा, सन्नी चौधरी पुत्र बिन्नी सिंह निवासी गाजियाबाद समेत ग्यारह लोग घायल हुए हैं और ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक परविंदर सिंह पुत्र साधू सिंह की हादसे के कारण पैर टूट गया है और इस ट्रॉली में सवार तीन और मजदूर भी घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर थाना मुखी भगोपुर यादविंदर सिंह राणा, थानेदार राम किशन, पुलिस चौकी लाहड़ड़ा से पुलिस पार्टियाँ हादसे वाली स्थान पर पहुंच गईं हैं। सड़क सुरक्षा बल की गाड़ी इंचार्ज रंधीर सिंह और उनकी टीम ने भगोपुर पुलिस के सहयोग से हादसाग्रस्त वाहनों को सड़क से पास कर यातायात को सुचारू ढंग से चालू करवा दिया है।