Edited By Vatika,Updated: 16 Mar, 2024 01:08 PM
पंजाब में लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं।
पंजाब डेस्कः पंजाब में लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं। इसी बीच जालंधर से आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगा दिया है। दरअसल, दिल्ली से सोशल मीडिया पर लाइव होकर शीतल अंगुराल ने कहा कि उनके प्रति अफवाह फैलाई जा रही है कि वह आम आदमी पार्टी को छोड़ रहे है।
उन्होंने कहा कि जो लोग मुझे जालंधर से देख रहे है, उन्हें बताना चाहता हूं कि मुझे लेकर जो चर्चा चल रही है कि मैं किसी और पार्टी में शामिल हो रहा हूं ऐसा सरासर गलत है। वह किसी पार्टी में नहीं जा रहे, वह आम आदमी पार्टी का हिस्सा है, आम आदमी पार्टी का विधायक है और रहेंगे। साथ ही उन्होंने दिल्ली दौरे पर बात करते कहा कि वह निजी काम के लिए हर हफ्ते दिल्ली आते है और आज शाम को जालंधर वापिस पहुंचेंगे। ऐसे में उन्होंने मीडिया से भी अपील की है कि अगर कोई ऐसी खबर के बारे में पता चले तो सीधा उनसे संपर्क करके बयान लिया जाएं। साथ ही उन्होंने लोगों से ऐसी अफवाहों से बचने के लिए सावधान किया है।