Jalandhar : गुरु पर्व के मौके पर विशाल नगर कीर्तन का आयोजन, जानें क्या रहेगा ट्रैफिक रूट प्लान

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 Nov, 2023 04:54 PM

jalandhar huge nagar kirtan organized tomorrow on the occasion of guru parv

श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व के मौके पर 25 नवम्बर शनिवार को शहर में विशाल नगर कीर्तन निकाला जा रहा है।

जालंधर : श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व के मौके पर 25 नवम्बर शनिवार को शहर में विशाल नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। नगर कीर्तन के दौरान ट्रैफिक को उचित ढंग से चलाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने वैकल्पिक रूट प्लान जारी किया है। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मोहल्ला गोबिंदगढ़ से शुरू होकर एस.डी. कालेज-भारत सोडा फैक्टरी, रेलवे रोड-मंडी फैटनगंज-गुरुद्वारा दीवान अस्तान सैंट्रल टाऊन-मिलाप चौक-फगवपाड़ा गेट-शहीद भगत सिंह चौक-पंज पीर चौक-खिंगरा गेट-गुरुद्वारा श्री सिंह सभा अड्डा होशियारपुर-माईहीरा गेट-भगवान वाल्मीकि गेट-पटेल चौक-सब्जी मंडी-जेल चौक-बस्ती अड्डा चौक-भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), रैनक बाजार-मिलाप चौक की तरफ से होता हुआ गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान सैंट्रल टाऊन में पहुंचकर समाप्त होगा। इस नगर कीर्तन में संगत की भारी तादाद को मुख्य रखते हुए जालंधर पुलिस द्वारा ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू ढंग से चलती रहे। इस संबंधी रूट प्लान निम्न रहेगा।  

ट्रैफिक डायवर्शन
1. मदन फ्लोर मिल चौक, 2. अलास्का चौक,  3. टी-प्वाइंट रेलवे स्टेशन, 4. सिंगल पुली दामोरिया ब्रिज, 5. किशनपुरा चौक/रेलवे गेट, 6. दोआबा चौक/रेलवे गेट, 7. पटेल चोंक, 8. वर्कशॉप चौंक, 9. कपूरथला चौक, 10. चिक-चिक चौक, 11. लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़, 12. फुटबॉल चौक, 13. टी.प्वाइंट शक्ति नगर, 14. नकोदर चौक, 15. स्काईलार्क चौक, 16. प्रीत होटल मोड़, 17 मखदूमपुरा गली (फुल्लांवाला चौक), 18 प्लाजा चौक, 19 कंपनी बाग चौक, 20 मिलाप चौक, 21 शास्त्री मार्कीट चौक।

मोटर चालकों/जनता से अनुरोध है कि वे 25/11/2023 को आयोजित विशाल नगर कीर्तन के मद्देनजर उक्त निर्दिष्ट मार्ग का उपयोग करने के बजाय वैकल्पिक लिंक मार्गों का उपयोग करके अपना समर्थन दें ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके। इस संबंध में अधिक जानकारी और सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस के हैल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!