Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Mar, 2025 10:09 PM

शहर में होली वाले दिन बड़ी वारदात होने की सूचना है।
जालंधर : शहर में होली वाले दिन बड़ी वारदात होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के निकट एक होटल मालिक पर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। घटना बारे जानकारी देते होटल मालिक वरुण शर्मा ने बताया कि आज वह होटल के बाहर खड़ा था तो कुछ युवकों ने उन पर हमला कर दिया, जिस दौरान उन्हें काफी चोटें लगी हैं।
उनका कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते उन पर तेजधार हथियारों से हमला हुआ है। दरअसल कुछ दिन पहले कुछ युवकों से उनकी बहसबाजी हो गई थी, जिसके बाद युवक उन्हें लगातार धमकियां दे रहे थे। वहीं आज उन्होंने होली वाले दिन उन पर रंजिश निकाली गई है। घटना फिलहाल सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।