Edited By Sunita sarangal,Updated: 15 Mar, 2021 06:55 PM

हत्या प्रयास में हो चुकी है उम्र कैद, जमानत पर आया था बाहर
अमृतसर(संजीव): सी.आई.ए. स्टाफ ने आज अंतर्राष्ट्रीय हैरोइन तस्कर रमनदीप सिंह रोमी निवासी न्यू आजाद नगर, सुल्तानविंड रोड को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 किलो 5 ग्राम हैरोइन बरामद की, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 करोड़ रुपए आंकी जाती है। आरोपी के विरुद्ध थाना बी-डिवीजन में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज कर उसे माननीय अदालत के निर्देशों पर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। यह खुलासा आज ए.डी.सी.पी. जुगराज सिंह ने एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान किया। जिनके साथ ए.सी.पी. हरमिंद्र सिंह, इंस्पैक्टर इन्द्रजीत सिंह भी थे।
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 6 अप्रैल से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
उन्होंने बताया कि रमनदीप सिंह कई वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। जिस पर 14 के करीब अलग-अलग थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुछ समय पहले वह जमानत पर बाहर आया था और फिर से हैरोइन के धंधे में लग गया। सूचना मिली थी कि रमनदीप आयोन कार नंबर पी.बी.02-सी.पी. 7006 पर हैरोइन की सप्लाई करने जा रहा है। जिस पर सी.आई.ए. स्टाफ ने नाकाबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि जून 2009 में रमनदीप पर हरियाणा के थाना तनेसर में हत्या प्रयास व धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था, जिसमें उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। इसी तरह 2009 में थाना बी-डिवीजन की पुलिस द्वारा उस पर लूट का मामला दर्ज किया था। इन दोनों मामलों में रमनदीप जमानत पर बाहर आया हुआ था। आरोपी को रिमांड पर लिया गया है जिससे गहन पूछताछ की जा रही है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here