विदेशों में जाकर भी इनके जाल से नहीं बच पाते भारतीय

Edited By Updated: 17 Apr, 2017 03:50 PM

indians going abroad can not escape their trap

अपने भविष्य को जानने के लिए हमेशा से उतावले रहे भारतीयों में ज्योतिष के मामले में काफी पुरानी धारणाएं चली आ रही हैं। विवाह हो या जन्म-मृत्यु, नौकरी का मामला हो या वाद-विवाद, भारतीय अपना भविष्य जानने के लिए अपने चहेते ज्योतिषी के पास पहुंच ही जाते...

अमृतसर(इन्द्रजीत/ राकेश): अपने भविष्य को जानने के लिए हमेशा से उतावले रहे भारतीयों में ज्योतिष के मामले में काफी पुरानी धारणाएं चली आ रही हैं। विवाह हो या जन्म-मृत्यु, नौकरी का मामला हो या वाद-विवाद, भारतीय अपना भविष्य जानने के लिए अपने चहेते ज्योतिषी के पास पहुंच ही जाते हैं।  छोटी-छोटी बात भी मुहूर्त के आधार पर तय की जाती है। दूसरी ओर ग्रामीण लोग ज्योतिषियों की पास जाने के बजाए तांत्रिकों के पास अधिक पहुंचते हैं।  टोने-टोटके को भविष्य का आधार बना लेते हैं। 

विदेशों में रहने वाले लोग इन सब चीजों से बहुत दूर हैं, किन्तु मन व्यथित तब होता है जब भारतीय विदेशों में जाकर भी इन चीजों को नजर-अंदाज नहीं कर पाते। पहले समय में जो व्यक्ति विदेश जाता था वह अपना भविष्य जानने के लिए भारत स्थित अपने रिश्तेदारों को फोन के माध्यम से अथवा पत्र-व्यवहार से जान लेता था। उसी के आधार पर विदेश में अपनी योजनाओं को अंजाम देता था किन्तु अब भारतीयों की संख्या विदेशों में काफी है और ज्योतिष जानने वाले भी वहां पहुंच चुके हैं।  

 
शहरी लोग जो विदेशों में बसे हैं ज्योतिषी के पास अपना टेवा-पत्री दिखाने के उपरांत उसके अनुसार चलते हैं। भारतीय शास्त्रों के अनुसार हर व्यक्ति को ग्रहों की शांति के लिए कोई-न-कोई दैविक उपाय करना ही पड़ता है। दैविक उपाय में हवन, पाठ-पूजा, पशुओं को खुराक, पक्षियों को दाना, मंत्र-जाप, व्रत आदि शामिल हैं। ऐसे उपाय करने के लिए पूजा पाठ की सामग्री हर देश में मिल जाती है किन्तु समस्या तब आती है जब ग्रामीण लोग जो अधिकतर विदेशों में बसे हुए हैं उपाय करवाने के लिए उन्हें ऐसी चीजें मांगी जाती हैं जो वहां से नहीं मिलतीं।  

  
 किन देशों में है तांत्रिकों व ज्योतिषियों का बोलबाला
वैसे तो तांत्रिक व ज्योतिषी दुनिया के हर देश में हैं लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जहां ये लोग बड़ी संख्या में मिल जाते हैं। इनमें इंगलैंड के मानचैस्टर, बर्गशायर, ईस्ट लंदन, बॄमघम, चायशिरे, साऊथाल, हाऊनसोल इत्यादि। इसी प्रकार कैनेडा के टोरंटो, वेंकूवर, मांट्रीयाल, सरी व एडमिंडन क्षेत्र शामिल हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, पर्थ, एडीलेड, ब्रिसबेन आदि ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं और उनके साथ भारत से गए हुए बड़ी संख्या में ज्योतिषी और तांत्रिक भी मिल जाते हैं।

महंगा है तांत्रिक उपाय
भारत में उपाय करने के लिए जहां ज्योतिषी 100 से लेकर 500 रुपए तक लेते हैं जबकि तांत्रिक इससे कुछ अधिक फीस लेते हुए 500 से 5000 भी लेते हैं, किन्तु विदेशों में इन तांत्रिकों की फीस 50-50 हजार रुपए है जो डॉलर में ली जाती है। यहां तक कि भविष्यवक्ता और तांत्रिक अपने हाई-प्रोफाइल कारोबार बढ़ाने के लिए भारत से पढ़े-लिखे लोगों की मांग भी करते हैं जो दोभाषिए के तौर पर वहां के ग्राहकों को आकर्षित करें। 


 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!