‘भारत-पाकिस्तान’ की रेल पटरियों पर दौड़ रही है ‘लाल परी एक्सप्रैस’

Edited By swetha,Updated: 03 Jan, 2019 08:50 AM

india pakistan railway line

‘भारत-पाकिस्तान’ की रेल पटरियों पर दोनों देशों के बीच चलने वाली ट्रेनें भले ही रोजाना इक्का-दुक्का दौडें, लेकिन ‘लाल परी एक्सप्रैस’ शाम ढलते ही तेजी से दौडऩे लगती है। यह ‘लाल परी एक्सप्रैस’ वह शराब है जो ‘ऑन डिमांड’ भारत-पाक रेल पटरियों के बीच...

अमृतसर(सफर): ‘भारत-पाकिस्तान’ की रेल पटरियों पर दोनों देशों के बीच चलने वाली ट्रेनें भले ही रोजाना इक्का-दुक्का दौडें, लेकिन ‘लाल परी एक्सप्रैस’ शाम ढलते ही तेजी से दौडऩे लगती है। यह ‘लाल परी एक्सप्रैस’ वह शराब है जो ‘ऑन डिमांड’ भारत-पाक रेल पटरियों के बीच सप्लाई होती है। यह शराब ‘ऑन डिमांड’ जितनी चाहो उतनी मिल सकती है। न किसी का खौफ न किसी का डर। शराब बेचने का अंदाज भी निराला। बात करनी है तो ‘व्हाट्सएप नंबर’ पर ही होगी।

PunjabKesari

कोर्ड वर्ड में होती है बात
बातचीत के दौरान कोर्ड वर्ड हैं को ‘नमस्ते’ के स्थान पर प्रयोग किया जाता है, अगला समझ जाता है कि ‘सैटिंग अपनी है’। होम डिलीवरी भी फ्री है लेकिन उसके लिए भी कोड वर्ड है जैसे कि ‘कैश लेना है लाहौर छाप’ यह कहना जरूरी है। सारा धंधा मोबाइल पर होता है। शाम ढलते ही अमृतसर रेलवे स्टेशन से लाहौर जाने वाली रेल पटरियों पर पहले फाटक से लेकर खासा तक जितने भी फाटक हैं वहां पर यह नैटवर्क 2 नंबर की शराब धड़ल्ले से बेच रहे हैं। रेल पटरियों पर रात के अंधेरे में शराब की पेटियां उतारी जाती हैं।

PunjabKesari

वहीं से इतनी जल्दी सप्लाई हो जाती हैं कि इतनी जल्दी तो राशन के डिपो पर सप्लाई नहीं होती।‘भारत-पाक’ रेल पटरियों के साथ रेल की जमीनों पर कुछ लोगों ने कब्जा भी कर रखा है और वहीं से 2 नंबर की शराब बेची जाती है। नैटवर्क में गैंगस्टरों का ‘हिस्सा’ भी है। इस 2 नंबर के धंधेवालों की पहुंच इतनी ऊपर तक है कि हर कोई इनसे ‘पंगा’ नहीं लेना चाहता। 

PunjabKesari

गलत काम करने वाले सभी पकड़े जाएंगे : ए.डी.सी.पी.-2
ए.डी.सी.पी.-2 लखबीर सिंह कहते हैं कि गलत काम करने वाले सभी पकड़े जाएंगे। पुलिस कमिश्रर की हिदायतों पर पुलिस थाने के अधीन अगर कोई गलत काम हो रहा है तो उसका जवाबदेह बनाया गया है, स्थानीय पुलिस को जवाब देना होगा। कानून के आधार पर कानून तोडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!