एक ही झटके में खुशियां बदली मातम में, शादी पैलेस के बाहर मची चीख-पुकार

Edited By VANSH Sharma,Updated: 31 Jan, 2025 09:34 PM

in one stroke happiness turned into mourning

हाजीपुर में एक घर में खुशियों का माहौल था

 

होशियारपुर (जोशी) : हाजीपुर में एक घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन वह दुख में बदल गया जब बारात में आए दो लोगों के शादी पैलेस के पास हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही एक व्यक्ति घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तलवाड़ा सड़क पर स्थित अड्डा भोड़े के कुएं के पास एक शादी पैलेस के पास हिमाचल प्रदेश की तहसील परागपुर से एक बारात आई थी। जब बारात शादी पैलेस के बाहर पहुंची, तो दो बाराती सड़क के किनारे खड़े थे। इस दौरान एक अनपहचानी कार हाजीपुर से आ रही थी, जो तलवाड़ा जा रही थी, उसने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया और कार चालक मौके से फरार हो गया।

इस हादसे में पंकज ठाकुर पुत्र जीवन निवासी गांव मट उसरा थाना रक्कड़ तहसील परागपुर हिमाचल की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा सुरेंद्र कुमार पुत्र मंङ्गर सिंह निवासी गांव मट उसरा थाना रक्कड़ तहसील परागपुर हिमाचल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को होशियारपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद तलवाड़ा पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू करते हुए अनपहचानी कार की तलाश शुरू कर दी है।

Related Story

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!