Edited By Kamini,Updated: 04 Aug, 2023 11:51 AM

मौसम विभाग ने पंजाब में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आज सुबह से कई जिलों में भारी बारिश हो रही है तो कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।
पंजाब डेस्क : मौसम विभाग ने पंजाब में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आज सुबह से कई जिलों में भारी बारिश हो रही है तो कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इसके साथ ही कई इलाकों में काले बादल भी छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने 7 जिलों रूपनगर, लुधियाना, शहीद भगत सिंह नगर, कपूरथला, होशियारपुर और गुरदासपुर में बारिश की संभावना जताई है।
इसे देखते हुए इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही भाखड़ा बांध का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। बांध का पानी रोजाना औसतन 1 फीट बढ़ रहा है। ऐसे में साफ है कि भाखड़ा बांध के फ्लड गेट 2 सप्ताह तक खोलने पड़ सकते हैं। पहले ही भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के पानी ने पंजाब में भारी नुकसान पहुंचाया है। अब अगर राज्य में लगातार भारी बारिश होती है तो यह पंजाब के लोगों के लिए चिंताजनक खबर है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here