Edited By Vatika,Updated: 16 May, 2024 10:15 AM
चरित्र पर संदेह के चलते पति द्वारा पत्नी की बेरहमी से हत्या
गिद्दड़बाहा: गिद्दड़बाहा के लंबी सड़क वार्ड नंबर 15 के चंद सर वाला रोड पर स्थित एक घर में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस संबंध में एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर परमजीत कुमार कंबोज ने बताया कि मृतक हरप्रीत कौर के पिता सुनील कुमार पुत्र उमेद सिंह निवासी धनौला ने पुलिस को बयान दर्ज कराया है कि उन की बेटी हरप्रीत कौर की शादी करीब 6 साल पहले इंद्रजीत सिंह उर्फ इंदु निवासी बाबा दीप सिंह नगर, मलोट हाल आबाद चंद सर वाला रोड़ गिद्दड़बाहा के साथ हुई थी।
इंदरजीत सिंह अपनी पत्नी हरप्रीत कौर के चरित्र पर शक करता था और इसी वजह से अक्सर उसे पीटता था। कल उसकी बेटी हरप्रीत कौर ने उसे फोन करके बताया कि उसका पति इंद्रजीत सिंह उसे पीट रहा है, जिस पर सुनील कुमार अपने दोस्त जगसीर सिंह के साथ गिद्दड़बाहा स्थित हरप्रीत कौर के घर पहुंचा, तो उसका दामाद इंद्रजीत सिंह उसकी बेटी हरप्रीत कौर को पीट रहा था और इसी बीच इंदरजीत सिंह ने हरप्रीत कौर के सिर और बांह पर लोहे की किसी चीज से 3 वार किए, जिससे हरप्रीत कौर की मौत हो गई, जबकि इंदरजीत सिंह मौके से फरार हो गया। एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर परमजीत कुमार कंबोज ने बताया कि पुलिस ने सुनील कुमार के बयानों पर कथित आरोपी इंद्रजीत सिंह उर्फ इंदु के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।