पाकिस्तानी सीमा से लगे पंजाब के जिले हाई अलर्ट पर

Edited By Suraj Thakur,Updated: 26 Feb, 2019 06:10 PM

highlight in border districts of punjab capt visit border area

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह कल सड़क मार्ग से पठानकोट से फिरोजपुर तक सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

चंडीगढ़ः वायु सेना की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर की गई कार्रवाई के मद्देनजर पाकिस्तान की सीमा से लगे पंजाब के जिले हाई अलर्ट पर हैं। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीमा से लगे जिलों के उपायुक्तों तथा वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षकों से नागरिकों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए किसी भी परिस्थति से निपटने को तैयार रहने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा सीमा पर गतिविधि पर पैनी नजर रखने को कहा है। वह स्वंय कल सड़क से फिरोजपुर -पठानकोट के बार्डर एरिया का दौरा  करेंगे। 

PunjabKesari
मख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज यहां सीमा से लगे इलाकों में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक हुई। सीमा से लगे इलाकों से बाशिंदों को निकालने की जरूरत नहीं है तथा कहीं भी दहशत का माहौल नहीं है इसलिए लोग घबराए नहीं। सीएम ने राज्य के पुलिस प्रमुख दिनकर गुप्ता ,डीजीपी (इंटेलीजेंस) वीके भावरा ,मुख्य सचिव अवतार सिंह ,मख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुरेश कुमार ,गृह सचिव एनएस कलसी सहित पुलिस तथा प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों से मौजूदा स्थिति के हर पहलू पर विचार विमर्श किया ।  

PunjabKesari
सीएम के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने बताया कि कैप्टन सिंह ने अधिकारियों को स्थिति पर पैनी निगाह रखने तथा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार हालात को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री तथा रक्षा मंत्री के संपर्क में है। सरकार किसी भी हालात से निपटने में पूरी तरह तैयार है। कैप्टन सिंह ने टवीट करके वायुसेना स्ट्राइक्स को पूरा समर्थन दिया और वायुसेना के जांबाजों को सलाम किया। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से हालात पर बातचीत की।   

PunjabKesari


आपको बता दें कि पुलवामा में सीआपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद मुख्यमंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा था कि वह भूतपूर्व सैनिक होने के नाते बदले की कार्रवाई के पक्ष में हैं। दुश्मन ने हमारे 41 जवानों को मारा और हमें उनके 82 मारने चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान को हमले के लिए जिम्मेदार बताते हुये पाक सेना प्रमुख को चेतावनी दी थी कि उसकी हिम्मत है तो पंजाब की सीमा में घुसकर दिखाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!