20 PHOTOS: नए साल के जश्न में डूबा पंजाब, देसी और विदेशी गानों पर थिरके लोग

Edited By Suraj Thakur,Updated: 01 Jan, 2019 05:27 PM

happy new year 2018

पुलिस के सख्त पहरे के बावजूद पंजाब के विभिन्न हिस्सों में युवाओं ने नए साल का वैलकम जबरदस्त अंदाज में किया।  2 डिग्री सेल्सियस की कड़ाके की सर्द रात में भी लोगों का जोश नए साल के स्वागत को लेकर कम नहीं हुआ। कम तापमान के बीच सोमवार रात 12 बजते ही...

जालंधर। पुलिस के सख्त पहरे के बावजूद पंजाब के विभिन्न हिस्सों में युवाओं ने नए साल का वैलकम जबरदस्त अंदाज में किया।  2 डिग्री सेल्सियस की कड़ाके की सर्द रात में भी लोगों का जोश नए साल के स्वागत को लेकर कम नहीं हुआ। कम तापमान के बीच सोमवार रात 12 बजते ही जश्न शुरू हो गया था।PunjabKesari PunjabKesari

पंजाब के लगभग सभी शहरी इलाकों में यूथ घर से बाहर निकल आया।  बेशक पुलिस का तगड़ा पहरा रहा पर युवाओं ने डांस और मस्ती के लिए जगह ढूंढ ही निकाली।PunjabKesari

PunjabKesari

बाइक सवारों का हैप्पी न्यू ईयर चिल्लाना, गाड़ियों के म्यूजिक सिस्टम पर थिरकना, कार के बोनट पर बैठकर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने जैसे नजारे शहर के अलग-अलग हिस्सों में दिखाई दिए।PunjabKesari

PunjabKesari

लोगों ने खुशी में चीख चिल्लाकर नए साल का स्वागत किया। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और कुछ ने केक काटकर नव वर्ष का स्वागत किया। PunjabKesari

PunjabKesari

 नए साल के जश्न में देर रात तक पंजाब के शहरों के होटल, क्लब व रेस्टोरेंट में पार्टियों का दौर चला। कई जगह पर नए के जश्न का दौर सुबह तक चलता रहा। PunjabKesari

PunjabKesari

दो बजे के बाद भी तमाम होटल डीजे की धुन पर कपल्स डांस में और बच्चे व बुजुर्ग नए साल के स्वागत की मस्ती में डूबे रहे। रातभर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। PunjabKesari

PunjabKesari

सड़कों पर नाके लगाकर हुड़दंग मचाने वालों को पुलिस डंडा दिखाकर शांत करवाती रही। अधिकतर होटल्स, रेस्टोरेंट और क्लब में सबसे खास बैंड कल्चर रहा।PunjabKesari

PunjabKesari

शहर 80 फीसद होटल्स और 99 फीसद रेस्टोरेंट् में लाइव बैंड के साथ लोगों ने डिनर एंजॉय किया। डीजे फ्लोर पर ज्यादातर कपल्स और युवा मस्ती के मूड में नजर आए। PunjabKesari

PunjabKesari

एक हजार रुपये लेकर 10 हजार रुपये तक कपल एंट्री तथा सिंगल एंट्री के पास रखे गए थे, जिसमें अनलिमिटेड फूड और गिफ्ट पाकर लोग खुश नजर आए। होटल्स और रेस्टोरेंटे्स से दूर लोगों ने मूवी देखकर और अपने घरों में फैमिली संग नए साल का आगाज किया। जालंधर मॉडल टाउन में पुलिस खास तौर पर चारों दिशाओं से नाकेबंदी कर रखी थी।PunjabKesari

 न्यू जवाहर नगर से लेकर चुनमुल माल, गीता मंदिर, मॉडल टाउन बाजार और पीपीआर मॉल तक लोग अपने-अपने अंदाज में कार को बार बनाकर भी नए साल का जश्न मनाते दिखाई दिए। जिमखाना क्लब में भी देर रात तक पार्टी का दौर जारी रहा। क्लब के चुनावी माहौल में संभावित उम्मीदवारों ने अपने-अपने तरीके से अपनी मौजूदगी दिखाई।PunjabKesari

शहर के लगभग होटलों के कमरे बुक रहे। पार्टियों का दौर रात दो बजे के बाद भी जारी रहा। महिला पुलिस मुलाजिमों को भी पहली बार नए साल के जश्न में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर ने सड़कों पर उतार रखा था। खुद कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर भी बारह बजे के बाद तक सड़कों पर घूम-घूम कर सुरक्षा का जायदा लेते रहे। आयकर की नजरों से कमाई बचाने के लिए होटलों ने आनलाइन ही पास की बिक्री का इंतजाम कर रखा था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!