Edited By Vatika,Updated: 29 Jul, 2023 12:15 PM

बग्गा ने कहा कि मेरी कोशिश है कि जन्माष्टमी से पहले यह सर्विस शुरू करा दूंगा।
लुधियाना (विक्की): लुधियाना से वृंदावन जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। अगर विधायक मदन लाल बग्गा के पत्र पर पंजाब के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर लाल जीत भुल्लर ने मोहर लगा दी तो लुधियाना से वृंदावन के लिए सीधी बस सर्विस शुरू हो सकती है।
जी हां विधायक बग्गा ने उक्त बारे ट्रांसपोर्ट मंत्री को पत्र लिखा है कि लुधियाना के घंटाघर या माता रानी चौंक से शाम के समय वृंदावन के लिए ए.सी. बस शुरू की जाए। क्योंकि शहर से भारी गिनती में ठाकुर श्री बांके बिहारी के भगत वृंदावन में दर्शनों को जाते हैं लेकिन कोई सीधी बस सर्विस न होने के चलते उनको बार बार साधन बदलने पड़ते हैं जिससे उनकी परेशानी बढ़ती है। इसलिए सरकार अगर वृंदावन जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सीधी बस सर्विस शुरू कर देगी तो यह एक अच्छा प्रयास होगा। बग्गा ने कहा कि मेरी कोशिश है कि जन्माष्टमी से पहले यह सर्विस शुरू करा दूंगा।