स्टोर मालिक के साथ बैंक खाते के जरिए 19 लाख रुपए की ठगी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Aug, 2017 01:30 PM

fraud with store owner

शहर के गोयल मशीनरी स्टोर के मालिक पवन कुमार के साथ 2 युवकों ने एक ङ्क्षहदी अखबार की बुकिंग के नाम पर बैंक खाते से 19 लाख रुपए

गोनियाना (गोरालाल): शहर के गोयल मशीनरी स्टोर के मालिक पवन कुमार के साथ 2 युवकों ने एक ङ्क्षहदी अखबार की बुकिंग के नाम पर बैंक खाते से 19 लाख रुपए की ठगी की। उक्त मामले में आज उनको उस समय पकड़ लिया गया, जब ठगी के  खिलाफ कारोबार बंदकर दुकानदारों ने उक्त युवकों द्वारा बैंक के जरिए ठगी किए जाने व बैंक अधिकारियों की लापरवाही को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (पुराना नाम स्टेट बैंक ऑफ पटियाला) की ब्रांच के समक्ष धरना लगा दिया। 

स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के भटिंडा से ए.जी.एम. पहुंचे, जिन्होंने ब्रांच के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करने के बाद पीड़ित पवन कुमार को लिखित भरोसा दिया कि बैंक उनके पैसे वापसी की पूरी जिम्मेदारी लेता है और इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। अगर इसमें कोई भी बैंक अधिकारी शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खाताधारकों से कहा कि वे चाहे तो अपना किसी बैंक में तुरंत नया खाता खुलवा सकते हैं, पर इस खाते में 10 दिन तक कोई लेन-देन नहीं किया जाएगा, इस भरोसे के बाद धरना उठा दिया गया।

यह है मामला
ठगी का शिकार हुए पवन कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी दुकान पर 2 युवक आए और कहने लगे कि 450 रुपए में उनके अखबार की बुकिं ग करवाने पर साल भर अखबार आएगी व उनके मशीनरी स्टोर की मशहूरी नि:शुल्क की जाएगी तो उनके दुकान के सी.सी. लिमिट खाता नंबर 65003254948 का चैक नंबर 587131 उपर 450 रुपए की रकम भरकर हस्ताक्षर करके दे दिया। पीड़ित दुकान मालिक ने आरोप लगाया कि उक्त युवकों ने चैक से छेड़छाड़ करके उनके खाते जरिए 19 लाख 4 हजार 559 रुपए की हेरा-फेरी की है, जिसका पता उनको 1 अगस्त को चला। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!