Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Nov, 2023 07:48 PM

पंजाब पुलिस के ए.एस.आई. स्वरूप सिंह की हत्या के मामले में जिला अमृतसर देहाती की पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
अमृतसर (संजीव): पंजाब पुलिस के ए.एस.आई. स्वरूप सिंह की हत्या के मामले में जिला अमृतसर देहाती की पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें चरणजीत सिंह, सुच्चा सिंह, करण सिंह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि आज एक अन्य छापामारी के दौरान हत्या में शामिल राहुलप्रीत व हरपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है जिनसे गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 32 बोर की एक पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस भी रिकवर किए हैं।