Edited By Vatika,Updated: 21 Nov, 2022 09:02 AM

देखते ही देखते आग ने सारे माल सहित मशीनों को भी अपनी चपेट में ले ली।
लुधियाना(राज): बस्ती जोधेवाल के निकट शक्ति नगर इलाके में स्थित गोयल होजरी में भयानक आग लग गई। आग तड़के करीब 6:00 बजे बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से शुरू हुई, देखते ही देखते आग ने सारे माल सहित मशीनों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
आग इतनी भयानक थी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल की दीवारों पर दरारे तक आ गई। दमकल विभाग की गाड़ियां आग को बुझाने में लगी हुई है। हालांकि, उन्हें डर सता रहा है कि कहीं बिल्डिंग गिर ना जाए। इसीलिए एहतियातन आसपास के घरों को खाली करवाया जा रहा है।