पेंडिंग पड़ी थी अवैध कालोनियों की फाइलें, पुलिस कमिश्नर की फटकार के बाद हो रही सख्त कार्रवाई

Edited By Kalash,Updated: 25 Mar, 2024 11:17 AM

files of illegal colonies were pending

अवैध रूप से कालोनियां बनाने वालों के खिलाफ ग्लाडा व पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है

लुधियाना (हितेश): अवैध रूप से कालोनियां बनाने वालों के खिलाफ ग्लाडा व पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, जिसके तहत चौथे दिन विभिन्न इलाकों में 9 केस दर्ज हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ग्लाडा द्वारा अवैध कालोनियों के मालिकों के खिलाफ भेजी गई रिपोर्ट की फाइलें कई महीनों से जांच के नाम पर थानों में पेंडिंग पड़ी थी, जिसे लेकर ग्लाडा के ए सी ए द्वारा मुददा उठाया गया तो पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल की घुड़की के बाद धड़ाधड़ केस दर्ज हो रहे हैं। जिन मामलों का आंकड़ा अब तक 31 हो गया है, जिसमें आने वाले दिनों में और इजाफा होने की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें : Canada गए पंजाबी की दर्दनाक हादसे में मौ+त, परिवार में मची चीख-पुकार

बेनामी मामलों के पैटर्न में हुआ बदलाव, अब जमीन के खसरा नंबरों से होगी मालिकों की पहचान

ग्लाडा के अफसरों के मुताबिक उनके द्वारा अवैध कालोनियों के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज करवाने के लिए फर्द के आधार पर रिपोर्ट भेजी गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा बेनामी केस दर्ज किए जा रहें हैं। इसे लेकर सिफारिश या सेटिंग होने की चर्चा चल रही है, जो मुददा पुलिस के आला अफसरों के पास भी पहुंचा है। इसके बाद अब केस दर्ज करने के पैटर्न में बदलाव किया गया है, जिसके तहत ना-मालुम व्यक्ति की बजाय खसरा नंबर के मालिक का जिक्र किया गया है। इसे लेकर मुलाजिमों का कहना है कि कुछ केसों में जमीन के सांझे मालिक होने कारण दिक्कत आई है, इस तरह के मामलों में खसरा नंबर की वेरिफिकेशन करके अवैध कालोनी के मालिकों को नामजद किया जाएगा।

यह दर्ज की गई हैं ताजा एफ.आई.आर.

-लादियां कलां में स्थित वैष्णवी एस्टेट कालोनी के मालिकों विशाल जैन, संजीव कुमार, अमन भाटिया, वरिंद्र 
-लादियां कलां में अमारा रेजीडेंसी कॉलोनी के मालिकों मनदीप ग्रेवाल, अवतार सिंह पर हुआ केस 
- चुहडपुर रोड पर दर्पण सिटी नाम से कॉलोनी काटने वाले अजीत सिंह पर हुई एफ आई आर 
- चुहडपुर में राम एन्क्लेव के मालिकों मनोज कुमार व मेहर चंद के खिलाफ दर्ज हुआ मामला 
-गांव भोलापुर में झाबेवाल इंकलेव कालोनी के मालिकों जगदीश कुमार, नरेंद्र कुमार पर हुई एफ आई आर
- गांव मेहरबान में श्रद्धा इंडस्ट्रियल कंपलेक्स बनाने वाले संदीप कुमार, रमेश कुमार को किया गया है नामजद 
- डेहलों में 2 और सरींह में एक कॉलोनी काटने पर डेहलों पुलिस ने दर्ज किए 3 केस

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!